मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल से मुजफ्फरनगर जा रही प्राइवेट बस में महिला पुलिसकर्मी ने चार मनचलों की धुनाई (Female constable thrashed in Muzaffarnagar) कर दी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी फरार हो गए.
बस में छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को महिला सिपाही ने धुना - मुजफ्फरनगर में महिला सिपाही ने की पिटाई
मुजफ्फरनगर में महिला सिपाही ने मनचलों की पिटाई (Female constable thrashed in Muzaffarnagar) कर दी.
दरअसल प्राइवेट बस (नंबर UP 12 T8250) में चार आरोपी छेड़छाड़ कर रहे थे. इतना ही नहीं आरोपी बस में ही गाली गलौज भी कर रहे थे. बस में सवार एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें अभद्रता करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने. महिला पुलिसकर्मी से चारों आरोपी अभद्रता करने लगे. इस पर महिला पुलिसकर्मी ने चारों की जमकर धुनाई (Female constable thrashed in Muzaffarnagar) कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-अलीगढ़ में तेज बारिश से ढहा मकान, एक ही परिवार के 5 लोग दबे