उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने की अधिकारियों से मीटिंग - preparations for Kavad Yatra

मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया.

etv bharat
डीएम और एसएसपी ने की अधिकारियों से मीटिंग

By

Published : Jun 21, 2022, 7:26 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में कावड़ यात्रा की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया.

कावड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में बोर्ड मीटिंग के दौरान हुआ राष्ट्रगीत का अपमान

जिलाधिकारी और एसएसपी ने मीटिंग में कावड़ यात्रा संबंधित सभी जानकारी ली. मीटिंग में आबकारी विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, दमकल विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, रेलवे विभाग, एनएचएआई, सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी बीडियो, सभी अधिशाषी अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details