मुजफ्फरनगर:मोरना निवासी राज मिस्त्री रणजीत सिंह की हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आजाद समाज पार्टी नेता उपकार बावरा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि 14 जून को राज मिस्त्री रणजीत सिंह अपने चिनाई और मजदूरी के बकाया रुपये लेने के लिए मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव इलाहबास सतपाल शर्मा पुत्र बेनीराम शर्मा के घर गया था.
आरोप है कि सतपाल शर्मा ने रुपये न देकर रणजीत सिंह की हत्या कर दी. उसका शव मोरना में फेंक कर चले गए. इस मामले में पुलिस ने सतपाल शर्मा और उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई. आजाद समाज पार्टी नेता उपकार बावरा ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या के आरोपियों के साथ मिली हुई है. नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी सतपाल शर्मा को थाने पर बैठाया गया है. जहां उसकी आवभगत चल रही है, लेकिन उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.