मुजफ्फरनगर: बघरा ब्लॉक के गांव पिनना में भारतीय किसान यूनियन उत्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह विक्र पहुंचे. उन्होंने भाकियू उत्थान का कुनबा बढ़ाते हुए जनपद सहित प्रदेश की जिम्मेदारी नौजवान किसान साथियों को दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई हमेशा किसानों व मजदूरों के अधिकारों को लेकर रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 13 महीने आंदोलन करके केंद्र सरकार को घुटनों पर लाने का काम किया था.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विक्र ने राहुल चौधरी को प्रदेश सचिव तो मोहित पंवार को जिला अध्यक्ष, ओमपाल को जिला उपाध्यक्ष, राजवीर को जिला सचिव की जिम्मेदारियां सौंपी है. उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों का दायित्व के अनुसार निर्वहन करेंगे. साथ ही उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता संगठन के नाम पर कुछ गलत करने का प्रयास करता है.
संगठन अध्यक्ष ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किए गए घिनौने कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी संगठन के नाम पर ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए. जिसकी वजह से संगठन बदनाम न हो. हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड पर सरकारों को फेल बताते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता है.