मुजफ्फरनगर:भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने गांव सिसौली की मासिक पंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी घोषणा पत्र जारी करके बताएं कि वो किसानों के लिए क्या करने वाली हैं. खेती को घाटे का सौदा बनाया जा रहा है. इससे कॉरपोरेट घराने जमीन छीन लेंगे.
टिकैत ने कहा कि युवा किसान अब जाग चुके हैं. हम खेती में बेईमानी नहीं करते, लेकिन दिल्ली में भाव देनी वाली कलम बेईमान है. उन्होंने कहा कि जनपद में जिला पंचायत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन सुधार करें. थानों में एकतरफा कार्रवाई भी तुरंत बंद हो, अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें.
टिकैत बोले कि मंडियों से होने वाली आय से किसानों को सुविधाएं दी जाएं. किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान दिया जाए. पूरे देश में सरकारों से किसानों के मुद्दों पर वार्ता करेंगे. कॉरपोरेट को टक्कर देने के लिये किसानों के उत्पादों का इस्तेमाल करें.