मुरादाबाद: जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. चेकिंग के दौरान अपराधी पुलिस से बचकर भागने लगा तभी पुलिस ने गोली चलाई तो गोली सीधे अपराधी के पैर में लगी और वह गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.
जनपद के पीपली अहीर रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए दो व्यक्तियों को जब पुलिस एवं एसओजी टीम ने रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. थाना पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरे बदमाश शाकिर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.