मुरादाबाद: हैदराबाद में डॉक्टर महिला की हत्या आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ मारे जाने के बाद सांसद ने कहा कि दुष्कर्म करने वालों के लिए हमारे देश मे भी शरीयत कानून लागू होना चाहिए. दुष्कर्म करने वालों को जमीन में दबाकर बहन बेटियों से पत्थर मरवाये जाएं. सऊदी अरब में इसलिए दुष्कर्म जैसी घटना नहीं होती है.
एसटी हसन ने दुष्कर्म के मामलों पर की बातचीत. हैदराबाद में दुष्कर्मियों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद देश में हैदराबाद पुलिस की तारीफ हो रही है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने दुष्कर्म के मामले में शरीयत का कानून और सऊदी अरब जैसा कानून भारत में भी लागू करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि अपराधियों में कानून का खौफ होना चाहिए.
शरीयत कानून हो लागू
सांसद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए कोई झिझक नहीं है कि शरीयत कानून रेप के मामले में कम से कम लागू होना चाहिए, जिसके अंदर मंजर-ए-आम दुष्कर्म करने वालों को जमीन के अंदर दबाकर पत्थरों से मार दिया जाता है. बहन बेटियों के हाथों में पत्थर दे दिए जाएं और फिर रेपिस्ट को जान से मार दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला ने मासूम पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश
शरीयत कानून के तहत अगर ऐसी दो तीन सजा के मामले हो जाये और टीवी चैनल पर दिख जाए तो मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं कि दुष्कर्म की घटनाओं पर पूर्णतः रोक लग जायेगी. कोई भी व्यक्ति इस सजा को क्रूरता से न देखे. दुष्कर्म के बाद हमारी मां-बहन-बेटियों को जलाकर मार देते हैं, उससे ज्यादा क्रूरता कुछ नहीं है.