मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में मुरादाबाद जिले के छात्र गौरव ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र गौरव की उपलब्धियों से जहां उनका परिवार खुश है तो वहीं कॉलेज के शिक्षक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
मध्यमवर्गीय परिवार के गौरव के पिता पेशे से मोटर मैकेनिक हैं. गौरव की सफलता से जहां जनपद का नाम रोशन हुआ है तो वहीं उनके परिजनों के संघर्ष को भी मुकाम मिला है.
उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गौरव ने पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. गौरव ने 600 अंकों में से 569 अंक हासिल किए हैं. गौरव को गणित में 99 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.