उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुरादाबाद: जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर स्कूली छात्र - students doing travel at life risk

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बसों में सीट न मिलने और जल्दी घर पहुंचने के लिए बसों में लटक कर सफर करते हैं.

छात्र.
बस पर लटके छात्र.

By

Published : Nov 29, 2019, 8:39 AM IST

मुरादाबाद: जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों के जान हथेली पर रखकर सफर करने का मामला सामने आया है. स्कूल जाने और घर लौटने के लिए मासूम स्कूली बच्चे तेज रफ्तार बसों की छत और पीछे लटक कर सफर कर रहे हैं.

जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर स्कूली छात्र.

जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे छात्र

  • हाइवे पर तेज रफ्तार इन बसों के पीछे लटके छात्र हर रोज कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं.
  • स्कूली छात्रों के मुताबिक ज्यादातर बसों में बैठने के लिए सीटें नहीं मिल पाती है.
  • जल्दी घर पहुंचने के चलते छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर बसों में लटक कर सफर करते हैं.
  • मामले में सवाल पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी करने का दावा कर रहे हैं.
  • छात्रों के मुताबिक स्कूल बस का किराया ज्यादा होने के कारण छात्र जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.

पुलिस प्रशासन स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए तमाम प्रयाश करने का दावा करता है. जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सीओ बिलारी के मुताबिक स्कूल प्रबन्धकों को छात्रों को कॉलेज बस में ही सफर करने की हिदायत दी जाएगी. सीओ ने कहा कि लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने की स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details