मुरादाबाद: केंद्र की भाजपा सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मंगलवार को राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम (Rajya Sabha MP Zafar Islam) मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज जितनी भी सरकारी योजनाएं लाती है, उनका लाभ 25 से 60 प्रतिशत वही लेते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ईडी कार्यालय इस तरह गए थे, जैसे अपनी बारात लेकर गए हो. उनकी शादी की उम्र भी है? भाजपा उनके पीछे नहीं पड़ी. उनके तो परिवार में बहुत रार है. भाई-बहन को आगे नहीं आने देना चाहते, मां-बेटी को नहीं चाहती वे बेटे को आगे लाना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ेंःबुलडोजर कार्रवाई पर ADG कानून व्यवस्था बोले-संवैधानिक संस्था को बताएंगे
राज्यसभा सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के सामने केंद्र सरकार की उलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. लोगों को रोजगार मुहैया कराए जा रहे हैं. सरकार किसी से भी बिना भेद-भाव के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.
मुस्लिम समाज के 25 से 60 प्रतिशत लोग सरकारी योजनाओं का लेते हैं लाभ
अल्पसंख्यक को सरकारी योजनाओं का लाभ और भेदभाव रखने के सवाल पर जफर इस्लाम ने कहा कि मैं भी उसी समुदाय से आता हूं. साथ ही सरकार की जितनी योजनाएं सरकार ने चला रखी है. उन योजनाओं का लाभ 25 से 60 प्रतिशत लाभ अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज लेता है. फिर सरकार किसी से भेदभाव कर रही है.