उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जफर इस्लाम ने राहुल गांधी पर कसे तंज, कहा- ED अपनी बारात लेकर गये थे कांग्रेस के युवराज - राहुल गांधी ईडी के दफ्तर अपनी बारात लेकर गए थे

भाजपा सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मंगलवार को राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम (Rajya Sabha MP Zafar Islam) मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ईडी कार्यालय इस तरह गए थे, जैसे अपनी बारात लेकर गए हों.

etv bharat
राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम

By

Published : Jun 14, 2022, 8:16 PM IST

मुरादाबाद: केंद्र की भाजपा सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मंगलवार को राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम (Rajya Sabha MP Zafar Islam) मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज जितनी भी सरकारी योजनाएं लाती है, उनका लाभ 25 से 60 प्रतिशत वही लेते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ईडी कार्यालय इस तरह गए थे, जैसे अपनी बारात लेकर गए हो. उनकी शादी की उम्र भी है? भाजपा उनके पीछे नहीं पड़ी. उनके तो परिवार में बहुत रार है. भाई-बहन को आगे नहीं आने देना चाहते, मां-बेटी को नहीं चाहती वे बेटे को आगे लाना चाहती हैं.

इसे भी पढ़ेंःबुलडोजर कार्रवाई पर ADG कानून व्यवस्था बोले-संवैधानिक संस्था को बताएंगे

राज्यसभा सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के सामने केंद्र सरकार की उलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. लोगों को रोजगार मुहैया कराए जा रहे हैं. सरकार किसी से भी बिना भेद-भाव के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.

राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम

मुस्लिम समाज के 25 से 60 प्रतिशत लोग सरकारी योजनाओं का लेते हैं लाभ

अल्पसंख्यक को सरकारी योजनाओं का लाभ और भेदभाव रखने के सवाल पर जफर इस्लाम ने कहा कि मैं भी उसी समुदाय से आता हूं. साथ ही सरकार की जितनी योजनाएं सरकार ने चला रखी है. उन योजनाओं का लाभ 25 से 60 प्रतिशत लाभ अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज लेता है. फिर सरकार किसी से भेदभाव कर रही है.

ईडी के दफ्तर राहुल गांधी बारात लेकर गए थे, हमको ऐसा लगा था

राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर बुलाने के जबाब में जफर इस्लाम ने बताया कि ईडी किस को बुलाती है. जिसने अपराध किया हो. आप ने देखा क्या कोई इतनी भीड़ लेकर ईडी के दफ्तर कभी जाता है. पहले तो हमने समझा शायद राहुल गांधी अपनी बारात लेकर गए हैं, उनकी शादी की उनकी उम्र भी है. लेकिन ऐसा नही था.

भाजपा राहुल के पीछे नही पड़ी उनकी पार्टी और परिवार के लोग उनके पीछे पड़े है:

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा से चार सवाल के जबाब मांगे गए हैं, जिसमें एक सवाल यह था कि भाजपा राहुल गांधी के पीछे पड़ी है. इस पर जफर इस्लाम ने कहा कि भाजपा राहुल के पीछे पड़ी है. ईडी स्वतंत्र एक संस्था है, वह अपना काम कर रही है. राहुल के पीछे तो खुद कांग्रेस पार्टी में 2 जी 5 जी जो उन्होंने बनाई है, वह पीछे पड़े हैं. परिवार में बहन-भाई को आगे नहीं आने देना चाहती, मां -बेटी को पीछे रखकर बेटे को आगे बढ़ना चाहती हैं. फिर हम कहां पीछे पड़े हैं. इनके परिवार और पार्टी में ही रार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details