उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई यात्रियों से की गई पूछताछ

By

Published : Oct 22, 2019, 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले लोगों की तलाशी के साथ पूछताछ की गई.

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान.

मुरादाबाद: जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर संदिग्धों की तलाश में मुरादाबाद पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा और मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक पुलिस बल के साथ बसों की चेकिंग की गई. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक आने जाने वाली परिवहन विभाग की बसों और उसमें सफर कर रहे यात्रियों की तलाशी के साथ पूछताछ की गई.

चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते एसएसपी.
एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने क्या बताया
  • त्योहारों के चलते आने वाले लोगों की चैकिंग की जा ही है.
  • त्योहारों के कारण बसों और ट्रेनों में आवागमन ज्यादा बढ़ गया है.
  • आने वाले दिनों में बहुत सारे त्यौहारों की वजह से बाजार में भीड़ बहुत ज्यादा है.
  • लोगों के आवागमन के कारण सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हर पर्व आने पर चैकिंग की जा रही है.
  • रोडवेज के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धमशाला सराय, होटल इन सभी की जगह चेकिंग की जा रही है.
  • इस दौरान कई यात्रियों से बस के अंदर और बाहर उतारकर भी पूछताछ की गई.

    इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ SSP के कैंप ऑफिस पर चल रही समीक्षा बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details