मुरादाबाद:यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुए उग्र प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद मुरादाबाद में भी हुए उग्र प्रदर्शन के बाद अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बीच प्रदर्शनकारियों के पक्ष में मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन (Samajwadi Party MP Dr ST Hassan) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, पुलिस बेगुनाहों को गिरफ्तार न करें, जो लोग प्रदर्शन में शामिल थे और जिसने जितना गुनाह किया है, उसे उतनी ही सजा मिले. जितनी धाराएं कानूनन बनती हैं. पुलिस उतनी की दफाओं का इस्तेमाल करे. लोगों पर बेवजह धाराएं लादकर उनका उत्पीड़न न किया जाए.
मुरादाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा को फांसी दो के नारे लगाते हुए नूपुर की तुलना आतंकवादी से करते हुए उनका सिर कलम करने के पोस्टर भी लहराए थे. पुलिस ने उग्र प्रदर्शन करने वालों को तीतर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया था. शहर का माहौल खराब करने वाले लोगों को सीसीटीवी फुटेज और वीडियो ग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर तत्काल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ेंःहिंसा को लेकर सीएम योगी सख्त, शाम को अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सपा सांसद ने प्रशासन से की अपील किसी बेगुनाह पर ना हो कार्रवाई
जुमे की नमाज के बाद हुए उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सख्ती से कार्रवाईकरते हुए 25 लोगों को नामजद और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसको लेकर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद हसन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से बात हुई है और हम ने प्रशासन से कहा है कि निर्दोषों को किसी भी धारा में शामिल न करें. प्रशासन ने हमसे वादा किया है कि कोई भी बेकसूर जेल नहीं जाएगा ना ही किसी को किसी भी तरह के अपराध में शामिल किया जाएगा. हमारी तो यही मांग है की बेकसूरों को जेल ना भेजा जाए और जिन्होंने जितना किया है उतनी ही धाराएं लगे. इससे ज्यादा किसी पर कोई धाराएं न लगे.
मुरादाबाद में 10 जून को क्या हुआ था?