मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी क्षेत्र में लगभग दो हजार बीघा जमीन में टमाटर उगाया जाता है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. अगले कुछ दिनों में टमाटर बिक्री के लिए तैयार होने वाले हैं. कोरोना संक्रमण के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने से टमाटर को मंडियों और अन्य राज्यों में पहुंचाने की चुनौती किसानों को परेशान कर रही है. वहीं खेती में नुकसान की आशंका ने किसानों की नींद उड़ा दी है.
कुंदरकी क्षेत्र में उगाया जाने वाला टमाटर प्रदेश के कई जिलों सहित अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाता है. लॉकडाउन लागू होने से टमाटर उगाने वाले किसानों को आवश्यक दवाइयां और अन्य सामान ज्यादा कीमत पर खरीदना पड़ रहा है. दो हजार बीघा में उगाई गयी टमाटर की फसल अगले दस दिनों में तैयार होने वाली है. किसान जहां फसल को सुरक्षित रखने के इंतजाम में जुटे हैं, वहीं लॉकडाउन बढ़ने से उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रहीं है. लॉकडाउन के कारण टमाटर को मंडियों और अन्य राज्यों तक पहुंचाने की चिंता सता रही है और वहीं सप्लाई न होने पर भारी नुकसान की आशंका है.