उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुरादाबाद से अपहृत आढ़ती आगरा में मिला, रंजिश के चलते किया गया था अपहरण - मुरादाबाद व्यापारी का अपहरण

मुरादाबाद से अपहृत आढ़ती को पुलिस ने 36 घंटे बाद ढूंढ निकाला. गुरुवार की सुबह मंडी जाते समय अपहरण किया गया था. मुरादाबाद एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि रंजिश के कारण अपरहण किया गया था.

मुरादाबाद से अपहृत आढ़ती
मुरादाबाद से अपहृत आढ़ती

By

Published : Jan 1, 2022, 9:42 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के सब्जी आढ़ती के अपहरण के बाद पुलिस ने 36 घंटे बाद आईएसबीटी आगरा से ढूंढ निकाला. गुरुवार की सुबह मंडी जाते समय 5 लोगों ने सब्जी आढ़ती का अपहरण कर लिया था. मंडी में दुकान खाली कराने के लेकर विवाद चल रहा था. मुरादाबाद देहात से पूर्व बसपा प्रत्याशी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण करने की योजना बनाई थी. सब्जी आढ़ती को सकुशल ढूंढने पर परिवार ने पुलिस टीम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया.

पुलिस टीम को सम्मानित करते परिजन

30 दिसंबर 2021 को सब्जी व्यापारी संदीप थैरेजा निवासी रामगंगा विहार का सुबह साढ़े 7 बजे स्कूटी से मंडी जाते समय 5 लोगों ने स्कार्पियो से अपहरण कर लिया था. मंडी समिति में दुकान को लेकर संदीप थैरेजा और जयपाल का कोर्ट में वाद दर्ज है. संदीप ने रामचंद्र नाम के व्यक्ति को डेढ़ साल पहले दुकान किराये पर दी थी. रामचंद्र संदीप को दुकान का किराया हर महीने दे रहा था.

रामचंद्र अपनी बहन की शादी के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था. वो दुकान का किराया नहीं दे पा रहा था. किराया न मिलने पर संदीप ने रामचंद्र को दुकान खाली करने के लिए 28 दिसंबर 2021 तक का समय दिया था. दुकान खाली करने को लेकर संदीप और रामचंद्र के बीच विवाद बढ़ता गया.

पुलिस टीम को सम्मानित करते परिजन



रामचंद्र ने अपने सगे भाई और मुरादाबाद देहात विधानसभा 27 से पूर्व बसपा प्रत्याशी के साथ मिलकर अपहरण करने की साजिश रची थी. बबलू ने अपहरण करने के लिए उसने 27 दिसंबर 2021 को स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी. इसके बाद उसने इस काम में अपने पांच साथियों को लगाया था.

30 दिसंबर 2021 को अपहरण होने के बाद रामचंद्र मंडी समिति में अपनी दुकान पर ही मौजूद था, जिससे कि उस पर या उसके परिवार पर पुलिस को शक न हो. सब्जी आढ़ती के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस और एसओजी की टीम संदीप की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने रामचंद्र के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. परिवार को फंसता देख अपहरणकर्ता संदीप को नशे की हालत में आगरा में आईएसबीटी बस अड्डे पर छोड़कर चले गए. इसकी सूचना मिलने पर मुरादाबाद पुलिस आगरा से संदीप को अपने साथ मुरादाबाद ले आयी.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : महिलाओं ने की योगी की तारीफ, साथ ही कहा- मंहगाई कम करे सरकार


मुरादाबाद एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने अपना काम बहुत तेजी से किया. इसके लिए पुलिस और एसओजी की टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details