मुरादाबाद: जनपद के सब्जी आढ़ती के अपहरण के बाद पुलिस ने 36 घंटे बाद आईएसबीटी आगरा से ढूंढ निकाला. गुरुवार की सुबह मंडी जाते समय 5 लोगों ने सब्जी आढ़ती का अपहरण कर लिया था. मंडी में दुकान खाली कराने के लेकर विवाद चल रहा था. मुरादाबाद देहात से पूर्व बसपा प्रत्याशी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण करने की योजना बनाई थी. सब्जी आढ़ती को सकुशल ढूंढने पर परिवार ने पुलिस टीम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया.
30 दिसंबर 2021 को सब्जी व्यापारी संदीप थैरेजा निवासी रामगंगा विहार का सुबह साढ़े 7 बजे स्कूटी से मंडी जाते समय 5 लोगों ने स्कार्पियो से अपहरण कर लिया था. मंडी समिति में दुकान को लेकर संदीप थैरेजा और जयपाल का कोर्ट में वाद दर्ज है. संदीप ने रामचंद्र नाम के व्यक्ति को डेढ़ साल पहले दुकान किराये पर दी थी. रामचंद्र संदीप को दुकान का किराया हर महीने दे रहा था.
रामचंद्र अपनी बहन की शादी के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था. वो दुकान का किराया नहीं दे पा रहा था. किराया न मिलने पर संदीप ने रामचंद्र को दुकान खाली करने के लिए 28 दिसंबर 2021 तक का समय दिया था. दुकान खाली करने को लेकर संदीप और रामचंद्र के बीच विवाद बढ़ता गया.
रामचंद्र ने अपने सगे भाई और मुरादाबाद देहात विधानसभा 27 से पूर्व बसपा प्रत्याशी के साथ मिलकर अपहरण करने की साजिश रची थी. बबलू ने अपहरण करने के लिए उसने 27 दिसंबर 2021 को स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी. इसके बाद उसने इस काम में अपने पांच साथियों को लगाया था.