उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुरादाबाद: टाइल्स शो-रूम में बदमाशों ने की लूटपाट, हजारों रुपये लेकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बदमाशों ने कटघर थाना क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में मास्टर टाइल्स शो-रूम में शनिवार रात लूट की घटना को अंजाम दिया.

etv bharat
टाइल्स शो-रूम में बदमाशों ने की लूटपाट.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:25 AM IST

मुरादाबाद:जिले में पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते बदमाश लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहें है. ताजा मामला कटघर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार देर रात शटर तोड़कर टाइल्स शोरूम में डकैती की गई. शोरूम में घुसे सात से आठ बदमाशों ने शोरूम संचालक और उनके रिश्तेदार को मारपीट कर चालीस हजार रुपये लूट लिए.

टाइल्स शो-रूम में बदमाशों ने की लूटपाट.

वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों की पुलिस की मदद से घेराबंदी की गई, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं आरोप है कि पुलिस ने डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाय तहरीर बदलवा कर चोरी की धारा में केस दर्ज किया है. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी.

बदमाशों ने की लूटपाट
कटघर थाना क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में रहने वाले जाहिद हुसैन का काशीपुर तिराहे पर ‘मास्टर टाइल्स’ नाम से शोरूम है. शनिवार रात जाहिद हुसैन और उनके भाई का साला नफीस अहमद शोरूम में शो थे. जाहिद हुसैन के अनुसार रात करीब 1 बजे सात-आठ बदमाश शटर तोड़कर शोरूम में घुस गए. बदमाशों ने पहले नफीस के साथ मारपीट की और उससे 11 हजार रुपये लूट लिए.

बदमाशों ने बाद में कैश काउंटर तोड़कर उसमें रखे 22 हजार 400 रुपये लूट लिए. कैश कांउटर टूटने पर जाहिद हुसैन जाग गया और परिजनों को किसी तरह घटना की सूचना दी गयी. इसी बीच बदमाशों ने जाहिद हुसैन के साथ भी मारपीट कर 9 हजार रुपये लूट लिए.

पुलिस के सामने भागे बदमाश
डकैती की सूचना मिलने पर परिजन घबरा गए और दो पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गए. बदमाशों की घेराबंदी की गई, लेकिन बदमाश पुलिस की आखों के सामने ही भाग निकले. एक पुलिसकर्मी ने रायफल से गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चली.

इसे भी पढ़ें- CWC बैठक : सभी कांग्रेस शासित राज्य CAA और NPR के खिलाफ करेंगे प्रस्ताव पारित

इस मामले में जाहिद हुसैन ने जो तहरीर दी उसे पुलिस ने बदलवा लिया. मामले में केवल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के मुताबिक जो तहरीर मिली है उसके अनुसार केस दर्ज किया गया है. विवचेना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार धारा बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details