उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

इंटर की छात्राओं ने कॉलेज में की जमकर तोड़फोड़, शिक्षिका घायल

मुरादाबाद में श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रमोट होने के बाद मार्कशीट नहीं मिलने के कारण तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि इस वजह से उनको दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है. इस तोड़फोड़ में कॉलेज की एक शिक्षिका भी घायल हो गयीं.

intermediate-girl-students-create-ruckus-in-shri-sai-inter-college-moradabad
intermediate-girl-students-create-ruckus-in-shri-sai-inter-college-moradabad

By

Published : Aug 19, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 8:48 PM IST

मुरादाबाद: यूपी में इंटर के छात्र-छात्राओं को कोरोना की वजह से प्रमोट कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया. मुरादाबाद में श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रमोट होने के बाद मार्कशीट नहीं मिलने के कारण तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि मार्कशीट मिलने में देरी के कारण उनको दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पर रहा है. इस तोड़फोड़ के दौरान कॉलेज की एक शिक्षिका भी घायल हो गयीं.

श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में तोड़फोड़ करती छात्राएं

मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका को इलाज के लिए भेज दिया. साथ सभी छात्राओं और उनके परिजनों को सिविल लाइन थाने ले गयी. एसपी सिटी ने कहा कि कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाली छात्राओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्राओं और परिजनों ने गुरुवार को कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने अनुपस्थिति दिखाकर उनको 12 वीं में फेल कर दिया गया था. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच करने का आश्वासन भी दिया था. बाद में यूपी बोर्ड ने सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया. लेकिन कॉलेज की तरफ से अभी तक मार्कशीट नहीं दी गयी. इसकी वजह से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने में उनको बहुत परेशानी हो रही है. छात्राओं का कहना है कि स्कूल प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

तोड़फोड़ के बाद बिखरा सामान

इसी नाराजगी के चलते छात्राओं ने श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इसमें एक शिक्षिका घायल हो गईं. पुलिस ने शिक्षिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. तोड़फोड़ में घायल शिक्षिका अलका कौशिक बताया कि इंटर की छात्राओं का रिजल्ट निकला था. जिन बच्चों ने प्री बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दी थी, उनकी हमने उनकी जानकारी भेज दी थी.

कॉलेज में तोड़फोड़ करती छात्राएं

बोर्ड ने प्री बोर्ड के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किया था. ये छात्राएं प्री बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित थीं. रिजल्ट आया तो हमारी 73 छात्राएं उसमें अनुपस्थित लिखी हुई मिलीं. इससे यह छात्राएं असंतुष्ट हो गई. अब इनका रिजल्ट प्रमोट लिखा आ गया है तो ये चाह रही हैं कि इनको अब अंक मिल जाएं. छात्राओं ने कॉलेज में करीब एक घंटे तोड़फोड़ की. इन्होंने शीशे भी तोड़ दिए जो मेरी सिर में लगा और खून निकलने लगा.

ये भी पढ़ें- 'भारत में तालिबान से ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज' : मुनव्वर राना

वहीं एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र में श्री साईं कन्या विद्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तोड़फोड़ की. तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details