मुरादाबाद: यूपी में इंटर के छात्र-छात्राओं को कोरोना की वजह से प्रमोट कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया. मुरादाबाद में श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रमोट होने के बाद मार्कशीट नहीं मिलने के कारण तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि मार्कशीट मिलने में देरी के कारण उनको दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पर रहा है. इस तोड़फोड़ के दौरान कॉलेज की एक शिक्षिका भी घायल हो गयीं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका को इलाज के लिए भेज दिया. साथ सभी छात्राओं और उनके परिजनों को सिविल लाइन थाने ले गयी. एसपी सिटी ने कहा कि कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाली छात्राओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्राओं और परिजनों ने गुरुवार को कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने अनुपस्थिति दिखाकर उनको 12 वीं में फेल कर दिया गया था. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच करने का आश्वासन भी दिया था. बाद में यूपी बोर्ड ने सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया. लेकिन कॉलेज की तरफ से अभी तक मार्कशीट नहीं दी गयी. इसकी वजह से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने में उनको बहुत परेशानी हो रही है. छात्राओं का कहना है कि स्कूल प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
इसी नाराजगी के चलते छात्राओं ने श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इसमें एक शिक्षिका घायल हो गईं. पुलिस ने शिक्षिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. तोड़फोड़ में घायल शिक्षिका अलका कौशिक बताया कि इंटर की छात्राओं का रिजल्ट निकला था. जिन बच्चों ने प्री बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दी थी, उनकी हमने उनकी जानकारी भेज दी थी.