मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी जनपदों में जल्द ही अत्याधुनिक गोशालाओं का निर्माण कराने जा रही है. मुरादाबाद जनपद में नगर निगम ने गोशाला का निर्माण भी शुरू कर दिया है. आधुनिक तकनीक से निर्मित हो रहीं इन गोशालाओं में जहां तापमान नियंत्रित रहेगा वहीं शॉवर सिस्टम, पशु अस्पताल, मिल्क पार्लर, और पब्लिक पार्क की भी व्यवस्था की जाएंगी.
मुरादाबाद के आर्किटेक के डिजाइन पर तैयार गोशाला के निर्माण को प्रदेश सरकार ने स्वीकृत किया है और सभी जनपदों में इसी तर्ज पर गोशाला बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इन गोशालाओं में आधुनिक टिन शेड लगाए जा रहें है, जो गोशाला के तापमान को नियंत्रित करने का काम करेगी. इसके साथ ही इन गोशालाओं में शॉवर सिस्टम, मिल्क पार्लर और पशु अस्पताल भी बनाया जाएगा. पशुओं के गोबर और यूरिन के लिए विशेष प्लांट तैयार कराया जा रहा है.