मुरादाबाद.जिले की मंडी समिति में मतगणना स्थल के स्टॉक रूम के बाहर तीन बैलेट बॉक्स और लगभग 1400 खाली बैलेट पेपर मिले. इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर मौके पर प्रसाशनिक अधिकारी पहुंचे. इसके बाद जिलाधिकारी ने बिलारी विधानसभा के सपा प्रत्याशी के साथ स्टॉक रूम चैक किया.
इसमें 2000 खाली बैलेट पेपर के साथ एक बक्सा स्टॉक रूम में मिला. सपा कार्यकर्ताओं ने नायाब तहसीलदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामले की जांच की जा रही.
बरेली और बनारस में भी कूड़े की गाड़ियों में ईवीएम मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्यकर्ताओ से ईवीएम की रखवाली के लिए कहा था. मुरादाबाद में मंडी समिति मतगणना स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मतगणना स्थल के अंदर जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू कर दी. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा 30 की नगर पालिका की बिना नंबर की गाड़ी अंदर प्रवेश की कोशिश कर रही थी. सपा कार्यकर्ताओं को संदेह होने पर जब उस गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में गद्दों के नीचे 3 खाली बैलेट बॉक्स और एक बक्से में खाली बैलेट पेपर के साथ सील और मोहर मिली.
बिलारी विधानसभा 30 से सपा प्रत्याशी फहीम भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान नायाब तहसीलदार बिलारी के ऊपर सपाईयों की नज़र पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने नायाब तहसीलदार को आक्रोशित सपाइयों की भीड़ से बचाकर मंडी समिति के गेस्ट हाउस में सुरक्षित किया.