मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संवाद किया. यहां उन्होंने मुरादाबाद नगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता और मुरादाबाद देहात विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी केके मिश्रा के लिए चुनाव प्रचार किया. यहां बुजुर्ग, महिलाओं और व्यापारियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को पम्पलेट दिए और बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
मुरादाबाद में दिनेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए किया जनसंपर्क, छलका व्यापारियों का दर्द - मुरादाबाद नगर बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मुरादाबाद नगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता और मुरादाबाद देहात विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी केके मिश्रा के लिए वोट मांगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गुरहट्टी, नीम की प्याऊ, कोतवाली, टाऊन हाल चौराहा, बुधबाजार, बुधबाजार चौकी और इम्पीरियल क्षेत्र में गए. सभी जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. दिनेश शर्मा ने व्यापारियों से बातचीत भी की. कुछ लोगों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को अपनी शिकायतें भी दीं.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या
मुरादाबाद में दिनेश शर्मा ने दो किलोमीटर चलकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के मुरादाबाद नगर विधानसभा और देहात विधानसभा प्रत्याशियों के चेहरे खिले नजर आए. मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करने के बाद वो कार से संभल जनपद के लिए रवाना हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप