उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जब पीतल की चमक हुई फीकी तो मिक्स मेटल बना कारोबारियों का सहारा - मुरादाबाद के पीतल

सोने की चमक रखने वाले मुरादाबाद के पीतल उत्पाद पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरते हैं. कारीगरों के हाथों के हुनर से पीतल के उत्पादों पर उभरी दस्तकारी लोगों का कई दशकों से मन मोहती रही हैं, लेकिन बदलते दौर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बाद पिछले कुछ समय में पीतल उद्योग ने भी अपना चेहरा बदला है. सालों तक पीतल कारोबार से शहर का नाम रोशन करने वाले लाखों कारीगरों ने अब दुनिया में खुद को साबित करने के लिए मिक्स मेटल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

मुरादाबाद

By

Published : Feb 27, 2019, 8:45 PM IST

मुरादाबाद : मुगल काल से मुरादाबाद शहर को पीतल उत्पादों के लिए जाना जाता रहा है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां इस शहर के पीतल ने अपनी चमक न बिखेरी हो. पीतल की दुनिया में सालों एकछत्र राज करने के बाद अब पीतल के पारम्परिक उद्योग का चेहरा बीते कुछ सालों में बदल गया है.

पीतल के कच्चे माल की महंगाई, विदेशों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, तकनीक का उद्योगमें कम इस्तेमाल और नए प्रयोग करने में देरी के चलते विदेशों में पीतल उत्पादों की मांग कम हुई है. कभी सालाना 6 से 7 हजार करोड़ रुपये का विदेशी व्यापार करने वाले मुरादाबाद में अब पीतल का काम पचास फीसदी से भी कम हो गया है.

देखें रिपोर्ट.

मुरादाबाद के पीतल कारोबार से जुड़े लोग पहले कच्चा माल खरीदकर बड़ी-बड़ी भट्टियों में पीतल की सिल्लियां तैयार करते हैं. इन सिल्लियों को कारोबारी खरीदकर इनको छोटे कारीगरों को देते हैं जो सिल्लियों को भट्टियों में गलाकर उत्पाद के सांचे में ढाल देते हैं. इसके बाद उत्पाद को फिनिशिंग, कलर, डिजाइन करने के लिए अलग-अलग लोगों को सौंपा जाता है. एक्सपोर्टर इन्हीं कारोबारियों से अपने ऑर्डर को तैयार कराते हैं और विदेशों में भेजते हैं. हस्तशिल्प का यह उद्योग मुरादाबाद की गलियों तक फैला हुआ है, लेकिन अब कोयले और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी और उत्पाद की कम कीमतों के चलते कई कारीगर इस उद्योग से पलायन कर रहें हैं.

मुरादाबाद के पीतल उद्योग में आज साठ से सत्तर फीसदी अन्य धातुओं का प्रयोग किया जा रहा है. मिक्स मेटल के जरिये जहां उत्पाद को आकर्षक बनाया जा रहा है, वहीं इसको बनाने में कम मेहनत भी लगती है. सस्ता और टिकाऊ होने के चलते मिक्स मेटल के उत्पाद दुनिया के बाजार में चाइना का भी मुकाबला कर रहे हैं और कारोबारियों को मुनाफा दे रहे हैं. पीतल के उत्पादों को लेकर अब विदेशों में भी आकर्षण कम हुआ है, जिसके बाद मिक्स मेटल अब कारोबारियों के लिए संजीवनी बन रहा है.

मुरादाबाद से निर्यात होने वाले उत्पादों में मिक्स मेटल छाया हुआ है. पीतल कारोबार से जुड़े कारोबारी और कारीगर भी अब मिक्स मेटल को लेकर संजीदा हो रहे हैं. बदलते दौर के लिए आवश्यक है कि दुनिया की पसंद के हिसाब से अपने उद्योगोंको अपडेट किया जाय और पीतल नगरी ने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details