मुरादाबाद: जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आज कलक्ट्रेट परिसर में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और डिवाइडर पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को हटा दिया गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
मुरादाबाद में सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासनिक सयुंक्त टीम के साथ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार सुबह आठ बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बनी अवैध दुकानों और अधिवक्ताओं के चेंबर को हटाया गया. जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को तोड़ दिया गया. अधिवक्ताओं के चेंबर टूटने की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट पर सभी अधिवक्ता आ गए. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने चेंबर ढहाए जाने का विरोध किया. सभी अधिवक्ता अपने टूटे हुए चेंबर पर बैठ गए. प्रशासन की तरफ से 12 फरवरी को अपने चेंबर हटाने का नोटिस दे दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी चेंबर नहीं हटाये गए थे.