उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुरादाबाद : पहली बार चुनाव में हुआ 65 फीसदी मतदान, टूटा रिकॉर्ड - voters in moradabad

जनपद में पहली बार लोकसभा सीट पर मतदान का रिकॉर्ड टूटा है. पहली बार मतदान प्रतिशत 65 से ऊपर रहा. मतदान करने में शहरी मतदाताओं से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है.

मुरादाबाद में पहली बार हुआ 65 फीसदी मतदान

By

Published : Apr 30, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 8:59 PM IST

मुरादाबाद:जिले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

मतदान प्रतिशत का टूटा रिकॉर्ड

⦁ प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट को छोड़कर अभी तक जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा रिकॉर्डमतदान किया गया है.

⦁ चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ठाकुरद्वारा सीट पर 72.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
⦁ जनपद की कांठ विधानसभा सीट पर 69.74 प्रतिशत एवं मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर 62.90 प्रतिशत और शहर सीट पर 58.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

⦁ लोकसभा में शामिल बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 66.5प्रतिशत मतदान हुआ है.

⦁ लोकसभा सीट मुरादाबाद में कुल 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे ज्यादा है.

चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक बड़ी संख्या में इस चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर प्रयोग किए गए हैं. मतदान समाप्ति के बाद मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस्तेमाल ईवीएम को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है.

मुरादाबाद में पहली बार हुआ 65 फीसदी मतदान.

चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जो प्रयास मतदाता जागरूकता के लिए किया गया था, उसका असर भी मतदान पर देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान ज्यादा होने के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया है.

-लक्ष्मी शंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Last Updated : Apr 30, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details