उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने खुद को गोली मारी, मौत

मेरठ में एक पिता का शराब पीने से रोकना बेटे को नागवार गुजरा. उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

meerut suicide
meerut suicide

By

Published : Jul 13, 2021, 2:30 PM IST

मेरठ: जब एक पिता ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो वो नाराज हो गया. उसने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मेरठ में मोदीपुरम थाना क्षेत्र के पल्लवपुरम की एकता कॉलोनी में आकाश, अपने पिता विनय शर्मा के साथ रहता था. आकाश के पिता लगातार उसको शराब छोड़ने के लिए कहते थे. सोमवार देर शाम जब पिता ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

इस घरेलू झगड़े के बाद युवक अपने पिता नाराज हो गया. पिता का रोज शराब पीने से रोकना उसको नागवार गुजरा. उसने देर रात करीब 2:30 बजे खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे. उन्होंने देखा कि आकाश खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिवार के लोग उसको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए

अस्पताल के चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आकाश बेरोजगार था और उसको दोस्तों के साथ शराब पीने की लत लग गयी थी. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि आत्महत्या लिए इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया गया है. पिता शराब पीने का विरोध करते थे और ये बेटे को अच्छा नहीं लगता था. इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details