मेरठ: जब एक पिता ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो वो नाराज हो गया. उसने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मेरठ में मोदीपुरम थाना क्षेत्र के पल्लवपुरम की एकता कॉलोनी में आकाश, अपने पिता विनय शर्मा के साथ रहता था. आकाश के पिता लगातार उसको शराब छोड़ने के लिए कहते थे. सोमवार देर शाम जब पिता ने अपने बेटे को शराब पीने से मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.
इस घरेलू झगड़े के बाद युवक अपने पिता नाराज हो गया. पिता का रोज शराब पीने से रोकना उसको नागवार गुजरा. उसने देर रात करीब 2:30 बजे खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे. उन्होंने देखा कि आकाश खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिवार के लोग उसको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.