मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा इलाके में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह जंगेठी गांव के ईंख के खेत में युवक का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने युवक के परिजनों से भी पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के लोगों ने पुलिस से किसी रंजिश जैसी घटना से इंकार किया है. इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि, युवक के गले पर कई घाव है. फिलहाल पुलिस हत्या के साक्ष्य जुटा रही है.साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
परिजनों के मुताबिक कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी निवासी विपिन कुमार पुत्र रुपराम प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ समय पहले युवक ने फैक्ट्री में नौकरी छोड़ दी थी. रविवार सुबह 10 बजे युवक घर से निकला था. इसके बाद युवक का कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने युवक की तलाश शुरु की, लेकिन युवक की कोई जानकारी नहीं मिली.