मेरठ: नेशनल हाइवे-58 पर थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में देर रात एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई.
पल्लवपुरम के पल्हैडा चौराहे की घटना
उत्तराखंड डिपो की बस हरिद्वार की ओर जा रही थी. थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में पल्हैडा चौराहे के पास स्थित विशाल मेगामार्ट के पास बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे युवक बाइक समेत गिर गया और उसकी बाइक बस में फंस गई. टक्कर लगने के बाद बस चालक ने बस को मौके से और तेज दौड़ा लिया.