मेरठ:जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की पिटाई का वीडियो सामने आया है. एचआईवी पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. परिजनों की करतूत को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
दरअसल, एचआईवी मरीज को काफी खराब हालत में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. डॉक्टर ने परिजनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, परिजन नहीं माने. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी है.
मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद हंगामा, जूनियर डॉक्टरों की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद - परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट
मेरठ में एचआईवी पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. इस दौरान कुछ डॉक्टरों को चोटें भी आईं. जूनियर डॉक्टरों की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. जूनियर डॉक्टरों ने आरोपी परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में अस्पताल संचालक से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
परिजनों की करतूत का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. हंगामा करने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, पुलिस नाकाम रही. वहीं, कुछ डॉक्टरों को चोटें भी आई हैं. कुछ डॉक्टरों का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने आरोपी परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़े-आगरा में 17 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद दो बदमाश