मेरठ: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर अशफाक सैफी जम कर बरसे. मेरठ में यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि देश में मुस्लिम बाई चांस नहीं बल्कि बाई चॉइस हैं. उन्होंने कहा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी देश में मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. समाजवादी पार्टी और ओवैसी हिन्दू और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आराध्य जिन्ना हैं, इसीलिए वो उनकी बात करते हैं.
मेरठ में यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी मेरठ में यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी गुरुवार को मेरठ में थे. उन्होंने मेरठ सर्किट हाउस (Meerut Circuit House PWD) में अपने समर्थकों से मुलाकात की और मीडिया से भी मुखातिब हुए. मेरठ में अशफाक सैफी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी देश में भाईचारे को समाप्त करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में मदनी ने जो बयानबाजी की है, वो भी लगता है कि असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के नेताओं से प्रभावित होकर ऐसे बयान दे रहे हैं. वसीम रिजवी जैसे लोगों की न कोई हैसियत है और न अहमियत है. जल्द ही वो बढ़िया जगह पहुंचेंगे.
मेरठ में यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ये भी पढ़ें-अब यूपी को मिलेगी मुफ्त राशन की डोज, डबल इंजन की सरकार में 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन का तोहफा
पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव का बिना नाम लिए अशफाक सैफी बोले कि उन्होंने कहा कि जिन्ना उनके आराध्य हैं तो निश्चित तौर पर वो उनकी ही बात करेंगे. देश का मुसलमान कभी जिन्ना के साथ नहीं था. यही वजह है कि जो उनके फॉलोवर थे, बंटवारे के समय ही वो देश से चले गए थे.
अशफाक सैफी ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले मुसलमानों ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. भाजपा सरकार में देश में अब तक सबसे अधिक अल्पसंख्यक छात्र अफसर बने हैं. देश का मुसलमान देशभक्त हैं और उन्होंने देश की आजादी में भी अहम योगदान दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप