उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों पर की फायरिंग , एक घायल

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मुकुट महल शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने तीन युवकों पर गोली चला दी थी. इसमें एक युवक को गोली लग गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने तीन यूवको पर गोली चलाई.

By

Published : Mar 17, 2019, 12:28 AM IST

मेरठ: जिले में प्रतिदिन बदमाश किसी न किसी को निशाना बनाकर उस पर गोलियां चला देते हैं. जहां एक बार फिर दिल्ली से मेरठ में शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों पर बदमाशों ने फायर कर दिया. जिसमें एक युवक को गोली लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच शुरू कर दी है.

शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने तीन यूवको पर गोली चलाई.

मामला जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के दिल्ली रोड का है. दिल्ली रोड पर मुकुट महल नाम का एक शादी मंडप में दिल्ली से एक बारात आई हुई थी. बारात में तीन दोस्त दिल्ली रोड पर मुकुट महल के पास ही एक ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने तीनों दोस्तों पर गोलियां चला दी. गोलियां इरफान नाम के युवक को लगी है

घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details