उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ करनाल हाईवे पर लगातार तीसरे दिन हादसा, मां बेटी की मौत - road accident death of mother and daughter

शामली में मेरठ करनाल हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. हाईवे पर लगातार तीसरे दिन ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में मां और मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
सड़क हादसे में मां बेटी की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 7:58 AM IST

शामली: मेरठ-करनाल हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. सोमवार को एक और हादसा हो गया. मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई. जबकि, महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. झिंझाना थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में मृत मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक को कब्जे में लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

इसे भी पढ़े-भीख मांग रहे दिव्यांग पिता और पुत्री को कार ने कुचला, हंगामा

दरअसल, झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सींगरा निवासी जुनैद (25) सोमवार शाम अपनी पत्नी शहरीन (23) और एक वर्षीय बेटी के साथ बाइक से सहारनपुर जिले में किसी काम से जा रहा था. इस दौरान बिडौली गांव में मेरठ-करनाल हाईवे पर पीछे से आए अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को लेकर झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. लेकिन, डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बता दें कि मेरठ-करनाल हाईवे पर लगातार तीसरे दिन यह हादसा हुआ है. जबकि, सोमवार को जिले में यह दूसरा हादसा था.

यह भी पढ़े-शामली में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, एक किशोर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details