उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: एक दिसंबर से फास्ट टैग से ही लिया जाएगा टोल टैक्स, टोल प्लाजा पर लगे बूथ - toll plaza will be cashless from 1 december

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नेशनल हाईवे 58 पर सिवाया टोल प्लाजा फास्ट ट्रैग सिस्टम को पूरी तरह से लागू करने के लिए तैयारी में जुट गया है. प्लाजा पर वाहन चालकों को फास्टटैग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं.

टोल प्लाजा पर लगे फास्ट टैग बूथ.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:37 AM IST

मेरठ: पूरे देश में हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए अब वाहन चालकों को कैश पेमेंट नहीं करना होगा. वाहन चालकों से टोल टैक्स फास्ट टैग के द्वारा टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक कट जाएगा. यह व्यवस्था पूरे देश में एक दिसंबर से सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होनी है. सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन इस व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयारियों में जुट गया है.

जानकारी देते टोल प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी.

1 दिसंबर से टोल प्लाजा हो जाएंगे कैशलेस

  • जिले में नेशनल हाईवे 58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर फास्ट ट्रैग सिस्टम को पूरी तरह से लागू करने के लिए तैयारी की जा रही है.
  • सिवाया टोल प्लाजा पर दोनों ओर वाहन चालकों की सुविधा के लिए फास्ट टैग उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं.
  • टोल पर आने वाले वाहन चालकों को फास्ट टैग के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
  • वाहन चालकों को बताया जा रहा है कि एक दिसंबर से टोल प्लाजा कैशलेस किए जाएंगे.
  • टोल प्लाजा कैशलेस होने से वाहन चालकों को फास्ट टैग के माध्यम से ही टैक्स का पेमेंट करना होगा.
  • इस व्यवस्था में टैक्स ऑटोमेटिक वाहन स्वामी के खाते से कट जाएगा और टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से निकलने पर देना होगा दोगुना टोल : गडकरी

1 दिसंबर से पूरे देश में फास्टटैग व्यवस्था लागू की जानी है इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वाहन चालकों को फास्ट टैग उपलब्ध कराए जाने के लिए बूथ बनाए गए हैं. शुरू में एक-दो दिन एक लेन कैश टैक्स देने वालों की रहेगी ताकि जो लोग समय से अपना फास्ट टैग नहीं बनवा सके वह टोल दे सकें.
-प्रदीप चौधरी, मैनेजर, सिवाया टोल प्लाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details