उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नमाजियों को स्वामी चिदानंद की सीख: कहा-जुमे की नमाज जिम्मे की नमाज बने - आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत

परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद बुधवार को मेरठ में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश में पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है. प्रदेश में अच्छे और सही लोगों को बुलडोजर से डरने की जरूरत नहीं है.

etv bharat
स्वामी चिदानंद

By

Published : Jun 15, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 8:55 PM IST

मेरठ: परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद बुधवार को मेरठ में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत (RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कहा कि जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी अल्लाह को भी पसंद नहीं है. जुमे की नमाज भी जिम्मेदारी वाली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है. प्रदेश में अच्छे और सही लोगों को बुलडोजर से डरने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी से मिले सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग, कहा- सिंगापुर बनेगा यूपी का पहला ग्लोबल पार्टनर

उन्होंने कहा कि देश में पत्थरबाजों के लिए कोई जगह नहीं है. पत्थरबाजी भारत का संस्कार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में मुद्दा चाहे ज्ञानवापी का हो या फिर पैगंबर साहब पर बयानबाजी का, इन सभी मुद्दों को संविधान और संवाद के रास्ते से ही सुलझाया जा सकता है.

स्वामी चिदानंद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मामले पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ईडी जैसी संस्थाएं देश में जांच और न्याय के लिए बनी है. उन्हें अपना काम करने देना चाहिए और अगर किसी को आपत्ति है तो उसे कोर्ट की मदद लेनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 15, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details