उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने संगीत सोम को बताया गुंडा, बोले- यही है असली जिन्ना - सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान

पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है.पश्चिमी यूपी की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट है. सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम पर हमला बोला.

etv bharat
सरधना विधानसभा सीट Sardhana assembly seat भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम मेरठ की खबर latest news of meruth etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान sp candidate atul pradhan

By

Published : Feb 10, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 11:09 PM IST

मेरठ: पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है. पश्चिमी यूपी की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट है. इस सीट से बीजेपी के संगीत सोम उम्मीदवार हैं. वहीं, उनके सामने समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान हैं.

अतुल प्रधान तीसरी बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ईटीवी भारत ने समाजवादी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे अतुल प्रधान से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगीत सोम को जनता देखना नहीं चाहती. उन्होंने संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्ना जिन्ना बोलने वाले ये लोग ही असली जिन्ना हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को तो जिन्ना के साथ ही चला जाना चाहिए था.

सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान

इसे भी पढ़े्ंः जिन्ना की मानसिकता से ग्रसित हैं ओवैसीः संगीत सोम

उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों की रोजी-रोटी इन्हीं चीजों से चलती है. उन्होंने कहा कि गठबन्धन जमीनी तौर पर है, जनता बदलाव चाहती है. संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए अतुल प्रधान ने कहा कि इन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में थानों में उगाही, जमीनों पर कब्जे, लोगों से पैसे वसूले. उन्होंने कहा कि असली गुंडे तो ये ही हैं. आने वाली सरकार में ये अपनी ठीक जगह पहुचेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 10, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details