मेरठ: जिले में अधिकारियों के वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर पैसों की डिमांड की जा रही है. इतना ही नहीं, अधिकारियों से गिफ्ट भी मांगे जा रहे हैं. यह सब जिस नंबर से हो रहा है, उसके वाट्सएप पर मेरठ के डीएम की डीपी लगी हुई है. दो महीने में दूसरी बार जिले में यह प्रकरण हुआ है.
इस मामले का जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संज्ञान लिया है. डीएम ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही इससे संबधित कोई मैसेज या कॉल आए तो पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही है. दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति वाट्सएप नंबर पर जिलाधिकारी की फोटो डीपी के तौर पर लगाकर अफसरों से गिफ्ट और पैसे की मांग कर रहा है. इस बारे में जब डीएम दीपक मीणा को जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इस पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आरोपी तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़े-डीएम की डीपी लगाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे, डीएम ने लिया संज्ञान