मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा इलाके में मिली सिर कटी लाश आखिर किसकी है और इस घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं, इन सवालों के जवाब मेरठ पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. पुलिस इस मामले से पर्दा उठाने के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रही है. शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पलिंग भी की गई है. मरने वाली कौन है और मारने वाला कौन है ,वो एक है या फिर कई हैं, इस सब सवालों का जवाब पुलिस को ढूंढे से नहीं मिल रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास के जो सीसीटीवी लगे हैं, उनको खंगालने का काम पुलिस कर रही हैं. इस मामले में एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि पुलिस आस-पास के घरों और प्रतिष्ठानों पर लगे फुटेज खंगाल रही है. जिस युवती की डेडबॉडी मिली है, वो ब्लैक कलर की पैंट और ब्ल्यू छींटे रंग का टॉप पहना हुआ था. एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में अब महिला का DNA PRESERVE करा रहे हैं ,ताकि इस मर्डर के रहस्य से पर्दा उठाया जा सके.
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जिसकी ये लाश है उसकी उम्र लगभग 25 से 26 साल है. उन्होंने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं की पड़ताल में जुटी है. युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. वहीं, उसके सिर को भी तलाशा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उसकी शिनाख्त हो सके और फिर हत्यारों का पता लगाया जा सके इसके लिए जितने भी जिले में युवतियों के गुमशुदगी की शिकायतें हैं, उन थाना क्षेत्रों की पुलिस के जरिए उन लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी के मेरठ में युवती की हत्या कर सिर कटी लाश चौराहे पर फेंकी
इस बारे में सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस अब ऐसे परिजनों से सम्पर्क कर रही है, जिन्होंने पूर्व में या हाल फिलहाल में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.उन्होंने बताया कि हालांकि लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज करा देते हैं, लेकिन अगर उनके घर का वो सदस्य लौट आता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचित नहीं करते.