उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: घर के अंदर अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, मुस्तैद दिखा प्रशासन - alvida namaz

मेरठ में कोरोना महामारी के मद्देनजर घर के अंदर ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में निगरानी करती रही. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से अपील की थी कि इस कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए घर से ही नमाज अदा करें.

meerut news
घर के अंदर अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज

By

Published : May 23, 2020, 1:31 PM IST

मेरठ:कोरोना महामारी के बढ़ते मामले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से रमजान के महीने में अलविदा जुमे की नमाज घर के अंदर ही पढ़ी गई. पुलिस प्रशासन इस दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अपनी निगरानी करता रहा. धर्मगुरुओं ने भी लोगों से अपील की थी कि वह अलविदा जुमे की नमाज अपने घरों में रहकर ही पढ़ें.

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. एडीजी प्रशांत कुमार स्वयं शहर की सड़कों पर लॉकडाउन की व्यवस्था को जांचने के लिए निकले. डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी सुबह से ही शहर में निगरानी करते रहे. डीएम का कहना है कि सभी मजिस्ट्रेट मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर रहे.

पूरा शहर कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण जिला प्रशासन किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. अलविदा जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से जिला प्रशासन ने पहले ही वार्ता कर ली थी. धर्मगुरुओं ने भी आश्वासन दिलाया था कि लॉकडाउन का पूरा पालन कराया जाएगा. इसीलिए धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की थी कि कोई भी नमाज के लिए घर से बाहर न निकले, अपने घरों में ही नमाज अदा करें.

अलविदा जुमे की नमाज लोगों ने अपने घरों के अंदर ही अदा की. शहर के लोग व्यवस्थाओं का पालन कर रहे हैं, उनकी भी समझ में आ गया है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. फिलहाल लॉकडाउन लगा है, ऐसे में किसी भी धार्मिक गतिविधियों की सार्वजनिक रूप से करने की इजाजत नहीं है. पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है.
-एडीजी प्रशांत कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details