मेरठ:जिले में 28 सिंतबर को भव्य राम बारात का आयोजन किया जाएगा. इस राम बारात में भक्ति के साथ देशभक्ति का संगम भी देखने को मिलेगा. आजादी अमृत काल के इस आयोजन में शामिल लोग हाथ में तिरंगा लेकर चलेंगे. मेरठ में भव्य श्रीराम बारात 2022 (Grand Ram procession Meerut) की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धवल मल्होत्रा ने बताया कि राम बारात का आयोजन बहुत ही भव्य होगा. इसकी विशेषता यह है कि दो वर्ष के कोरोना काल के बाद धार्मिक आयोजन से समाज को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
मुख्य संयोजक नवीन जैन ने बताया कि सभी बाजारों में जय श्रीराम के भगवा झंडे लगाए जाएंगे और पुष्प वर्षा से बारात का स्वागत किया जाएगा. राम बारात संयोजक भरत कंसल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) के अंतर्गत बाजारों के मुख्य मार्ग में लाइट और मुख्य चौराहों पर रंगीन गुब्बारों से सजावट की जाएगी. साथ ही विभिन्न शहरों से आए हुए बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे. संयोजक आकांश गुप्ता ने बताया कि राम बारात में विश्व प्रसिद्ध जिया बैंड और 9 फीट के महाबली हनुमान जी होंगे. मुख्य डोला विदेशी सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा. इसमें भगवान श्री रामचंद्र जी अपने भाइयों के साथ विराजमान होंगे, जो आकर्षण का मुख्य का केन्द्र होगा.