मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के औघड़नाथ मंदिर में अब भक्तों को भोलेनाथ के सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी हो पाएंगे. यूपी के सबसे प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा औघड़नाथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के दौरान केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, अमरनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंग के स्वरूप को शिव भक्त देख सकेंगे. बता दें कि इस स्थान को 1857 की स्वतंत्रता के उदगम स्थल के तौर पर भी जाना जाता है.
श्रावण मास की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना के बाद इस बार फिर एक बार शिवालयों में रौनक है. वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा पर लगी रोक को प्रदेश सरकार ने हटा दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ कांवड़ मेले में खूब होगी. इस बार मेरठ में औघड़नाथ मन्दिर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. मन्दिर प्रशासन द्वारा राजस्थान के मकराना के नक्काशीदार पत्थर लगाये गये हैं.