मेरठ: जिला जेल में बन्दियों में पढ़ाई के साथ -साथ प्रोफेशनल कोर्सेज को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि सलाखों के पीछे होने के बावजूद बंदियों में जिस कोर्स को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज है, वो है CFN यानी खाद्य और पोषण में सर्टिफिकेट प्रोग्राम (certificate program in food and nutrition ). चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में इस कोर्स को करने में सबसे ज्यादा बंदी अपनी रुचि दिखा रहे हैं.
जेल में अध्ययनरत बंदियों को सिर्फ खाद्य और पोषण में सर्टिफिकेट प्रोग्राम में रुचि - most of prisoners taking interest only in cfn subject
जिला जेल में बंदियों में पढ़ाई के साथ -साथ प्रोफेशनल कोर्सेज को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाई दे रही है. यही, वजह है कि सलाखों के पीछे होने के बावजूद काफी संख्या में बंदी यहां अपनी पढ़ाई जारी रखे हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का जिला कारागार में सेंटर स्थापित है.
इसे भी पढ़ेंःबुलंदशहर: तीन महिलाओं समेत 96 बन्दी 8 सप्ताह की पैरोल पर रिहा
वर्ष 2022 सत्र के लिए जो पंजीकरण के बाद कैदियों ने जिन कोर्स के लिए रुचि दिखाई है, उनमें भी सबसे ऊपर CFN ही है. इस बार 383 बंदी इग्नू के सेंटर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से अकेले CFN (खाद्य और पोषण में सर्टिफिकेट प्रोग्राम) को ही 226 बंदियों ने इस बार चुना है. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बंदियों में इस कोर्स के प्रति खास दिलचस्पी है. उन्होंने बताया कि हालांकि तमाम कोर्स इग्नू के जरिये सनवहालित हैं, लेकिन उचित खानपान और सेहत सुधार से जुड़े इस कोर्स के प्रति बन्दियों में गजब का उत्साह है.
बता दें कि जेल में सीमित पाठ्यक्रम ही संचालित हो ऐसा भी नहीं है लेकिन अधिक रुचि CFN के अलावा यहां बैचलर प्रोपर्टी प्रोग्राम, फ़ूड न्यूट्रिशन सर्टिफिकेट, हयूमन राइट, न्यूट्रिशन एन्ड चाइल्ड केयर, सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट इन एनवायरनमेंटल स्टडीज, सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट डिप्लोमा, न्यूट्रिशन एन्ड हेल्थ हेल्थ एजुकेशन आदि संचालित हैं, जबकि वहीं, ट्रेडिशनल कोर्स की अगर बात करें तो बीए और बीकॉम में भी बंदी अध्ययनरत हैं. जेल अधीक्षक राकेश कुमार कहते हैं कि जिला जेल में भले ही यह बंदी शिक्षा ले रहे हो, लेकिन इनकी मार्कशीट पर जेल का नाम नहीं रहता. उन्होंने बताया कि लगातार कोशिश हैं कि बंदियों को शिक्षा के अलावा समय पर होने वाले आयोजनों में भी पार्टिशिपेट कराया जाएं, ताकि वो अवसाद और कुंठा में न रहे और कुछ क्रिएटिव आई डियाज के साथ आगे बढ़ सकें. अपना जीवन सुधार सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप