मेरठ: जिले के हस्तिनापुर थाने में प्रेमी युगल की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक एक युवती से बदसलूकी करते और युवक से मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती से कुछ युवक बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान चार युवकों ने युवती के प्रेमी युवक को बंधक बनाकर चारपाई पर बैठाया है. पकड़कर बैठाया गया युवक बार-बार किसी सुनील से बात करने की गुहार लगा रहा है.