मेरठ : उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (Secondary Education Gulab Devi) शुक्रवार को मेरठ में थीं. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से सुधार किया जा रहा है और जो अब तक खामियां रही थीं हम उन खामियों को काफी हद तक दूर किया जा चुका है और निरन्तर दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रदेश भर में नियुक्तियां होंगी. उन्होंने कहा कि बाबूओं की भी नियुक्तियां होंगी.
उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी (Secondary Education Gulab Devi) ने मेरठ में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है. मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि चाहे आप शिक्षा के क्षेत्र में पूछो, चाहे आप स्वास्थ्य के और चाहे सुरक्षा के विषय में आप किसी भी क्षेत्र में पूछो सभी में कार्य किया जा रहा है. यही वजह है कि हमें उसका परिणाम विधानसभा चुनाव 2022 में मिला है और अब आगे लोकसभा चुनाव 2024 में मिलने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जहां तक शिक्षा के क्षेत्र की बात है तो इस बार यूपी बोर्ड का 98 फ़ीसदी रिजल्ट रहा है. जिससे अपने आप ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पढ़ाई का स्तर क्या है और किस तरह से यहां शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से सुधार किया जा रहा है.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कार्यक्षमता उनकी दक्षता को देखकर पार्टी ने प्रदेश का नेतृत्व दिया है. उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं उनकी नेतृत्व में प्रदेश का सारा कार्यकर्ता पूरी क्षमता से बहुत अच्छे से कार्य करेगा. श्रीकांत त्यागी के प्रकरण को लेकर लगातार हो रहे आंदोलनों और त्यागी समाज के प्रदर्शनों के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी वर्ग विशेष, जाति विशेष को लेकर कभी नहीं चलती, उसका जो भी लक्ष्य होता है वह विकास होता है और हम लोग विकास के आधार पर कार्य कर रहे हैं.