मेरठ: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गम में डूबा है और पाकिस्तान से आर-पार की जंग की मांग कर रहा है. घटना के 3 दिन बाद मेरठ में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी अजहर मसूद के सिर कलम करने वाले को 50 लाख के इनाम का एलान किया है.
आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी का संकल्प, अजहर मसूद का सिर काटने पर 50 लाख का इनाम - आतंकवादी अजहर मसूद
भाजपा ने आतंकवाद के खिलाफ संकल्प लेते हुए अजहर मसूद का सिर कलम करने वाले को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. वीर शहीदों की शहादत के बाद पूरे देश में गम और आक्रोश का माहौल है. देश के कोने-कोने में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंके जा रहे हैं. आर-पार की जंग की चेतावनी भी दी जा रही है. मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए.
भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने पाकिस्तान के आतंकवादी अजहर मसूद का सिर कलम करके लाने वाले को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 11 लाख वह अपने पास से देंगे जबकि बाकी बचे 39 लाख वह जनता के बीच जाकर उनसे मांग कर देंगे.