उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एडीजी ने मेरठ में लिया लॉकडाउन का जायजा, कहा- लोगों का मिल रहा सहयोग - adg took stock of up border

रविवार को मेरठ जोन के एडीजी जिले में कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरठ के लोग लॉकडाउन में पूरा सहयोग कर रहे हैं. साथ ही बार्डर पर मौजूद लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बसों द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

etv bharat
एडीजी प्रशांत कुमार.

By

Published : Mar 29, 2020, 3:15 PM IST

मेरठ:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान रविवार को मेरठ जोन के एजीडी प्रशांत कुमार जिले के बेगमपुल चौराहे पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में किए गए लॉकडाउन में मेरठ के लोगों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है. पहले लोगों को समझाने में परेशानियां हुईं थी, लेकिन अब लोग स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

जानकारी देते एडीजी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बॉर्डर पर तीन से चार हजार लोगों की भीड़ है. सरकार के निर्देशों के अनुसार ऐसे लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनकी गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी बॉर्डर पर निगाह रखे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कन्दमाता की पूजा, दर्शन मात्र से बनते हैं बिगड़े काम

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार के बाद अभी तक कोई भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव शख्स नहीं मिला है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए प्रशासन व्यवस्था कर रहा है. रिटेल बाजारों में सामान की कोई कमी नहीं है. साथ ही होलसेल बाजारों में समाज की कमी न आए इसके लिए सरकार निगाह बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details