मेरठ:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान रविवार को मेरठ जोन के एजीडी प्रशांत कुमार जिले के बेगमपुल चौराहे पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में किए गए लॉकडाउन में मेरठ के लोगों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है. पहले लोगों को समझाने में परेशानियां हुईं थी, लेकिन अब लोग स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बॉर्डर पर तीन से चार हजार लोगों की भीड़ है. सरकार के निर्देशों के अनुसार ऐसे लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनकी गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी बॉर्डर पर निगाह रखे हुए हैं.