मेरठः उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे (survey of private madrasas )को लेकर इन दोनों राजनैतिक उठापटक का माहौल है. सरकार मदरसों की तालीम की गुणवत्ता को लेकर सर्वे करा रही है. वहीं, प्राइवेट मदरसा संचालक सरकार की नियत पर शक कर रहे हैं. लेकिन, मेरठ के कुछ ऐसे भी मदरसे हैं, जो इस सर्वे का स्वागत कर रहे हैं. मेरठ के सबसे पुराना मदरसा इमदादुल इस्लाम सदर जो पिछले 135 साल से दीनी तालीम दे रहा है. उसने प्राइवेट मदरसों के सर्वे का स्वागत किया है. इस मदरसे में बच्चे इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, गणित और साइंस भी पढ़ते हैं. मदरसों में आने वाले चंदे का हर साल ऑडिट भी होता है और इसका लेखा-जोखा रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा भी किया जाता है.
जानकारी के अनुसार, मेरठ के सदर बाजार स्थित इस मदरसे में आजादी के पहले से दीनी तालीम दी जाती है. मदरसे में अभी 50 बच्चे पढ़ते हैं. यहां उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि नागालैंड, मणिपुर से भी कई बच्चे इस मदरसे में दीनी तालीम हासिल करने के लिए आए हैं. इस मदरसे में कुछ ऐसे भी शिक्षक है. जो दीनी तालीम के साथ-साथ हिंदी, इंग्लिश, गणित भी पढ़ाते हैं.