मेरठ:अगर आपके मोबाइल पर आकर्षक ऑफर और बंपर इनाम जैसे मैसेज या कॉल आए, तो सावधान हो जाइए. आम लोग ही नहीं बल्कि अब पुलिस वाले भी ऐसी फ्रॉड कंपनी का शिकार हो रहे हैं. मेरठ पुलिस ने ऐसे ही 4 इंजीनियर गिरफ्तार किए, जो लोगों को लुभावने ऑफर से ठग रहे थे.
जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 4 इंजीनियरों ने मिलकर लोगों को ऑनलाइन ठगने का रास्ता खोजा था. इन्होंने सॉफ्टवेयर बनाकर पहले लोगों के पास मैसेज भेजने शुरू किए. ये लोग बंपर इनाम और खाते में रुपए ट्रांसफर करने का झांसा देते थे. जैसे ही लोग इनके लुभावने मैसेज पर क्लिक करते थे तो एक ओटीपी आता था. इस सॉफ्टवेयर की मदद से यही लोग ठगी करते थे.
फिर पैसे मिलने की राह देखने वाला व्यक्ति के खाते से रुपये निकाल लिए जाते थे. इन लोगों ने दर्जनों लोगों को शिकार बनाया. इस मामले की पोल तब खुली जब मेरठ के एडीजी ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ ऑनलाइन ठगी हुई. पुलिसकर्मी ने एडीजी से इस मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने इस गिरोह की खोज शुरू की.
ये भी पढ़ें- सिगरेट नहीं लाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दो बच्चों के पिता को मौत के घाट उतारा
पुलिस को पता लगा कि मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में यह लोग इंटरनेशनल नंबर के जरिए ठगी कर रहे थे. पुलिस ने जब इनके घर पर छापा मारा तो कई दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए. ये इनकी मदद से लोगों को ठग रहे थे. आरोप है कि अब तक ये लोगों करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. इन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें- पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पति ने खुद को गोली मारकर दी जान?
विदेशी नंबर होने के कारण आसानी से साइबर सेल के एक्सपर्ट भी इन तक नहीं पहुंच पाए. ज्यादातर लोग ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज नहीं करते और ये लोग इसका पूरा फायदा उठाते रहे. इन लोगों ने बांग्लादेश, नेपाल, म्यामार, भूटान, श्रीलंका के लोगों को भी अपना शिकार बनाया था. मेरठ के साइबर एक्सपर्ट ने इनके इस नेटवर्क में घुसपैठ की और चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इनके और साथियों की तलाश में जुटी है.