उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ का टॉप मोस्ट गो तस्कर खुर्शीद गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी

मेरठ की फलावदा थाना पुलिस ने जिले के टॉप मोस्ट गो तस्कर खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके गिरोह ने 20 से ज्यादा गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Etv Bharat
मेरठ का टॉप मोस्ट गो तस्कर खुर्शीद गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2022, 8:42 AM IST

मेरठःजिले के फलावदा थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जिले के टॉप मोस्ट गो तस्कर खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह में शामिल तीन अन्य युवक फरार हो गए. पुलिस ने फलावदा के जंगल से तीन गोवंश की जान भी बचाई. यह गिरोह 20 से ज्यादा गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं.

एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एसओ फलावदा वरुण शर्मा ने खुर्शीद निवासी ग्राम अमरौली उर्फ बड़ा गांव थाना फलावदा को गिरफ्तार किया. जबकि मौके से गैंग के तीन अन्य साथी मतीन, नवाब और साजिद फरार हो गए. ये तीनों गो तस्कर नगला हरेरू गांव के रहने वाले हैं, जो नगला हरेरू जंगल में गोवंश का कटान करने पहुंचे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. मौके से पुलिस ने रस्सा, कुल्हाड़ी , छुरे और अन्य सामान भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 12 गोवंश बरामद

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया खुर्शीद लंबे समय से अपने अलग-अलग साथियों के साथ गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. वहीं, इस पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर देहात क्षेत्र और शहर में लिसाड़ी गेट इलाके में गो तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. यहां प्रत्येक दिन पिछले 10 सालों में जेल गए गो तस्करों का सत्यापन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गोवंश पालने में हो रही दिक्कत पशुपालक अपनाएं ये तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details