उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: विधायक सत्यवीर त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बीजेपी विधायक सत्यवीर त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने से उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि उनके ऑफिस में कंप्यूटर चलाने वाले युवक को कोरोना हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें पहली रिपोर्ट निगेटिव तो दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विधायक सत्यवीर त्यागी.
विधायक सत्यवीर त्यागी.

By

Published : Jul 15, 2020, 8:04 PM IST

मेरठ: जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को किठौर के बीजेपी विधायक सत्‍यवीर त्‍यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, विधायक सत्यवीर त्यागी के संपर्क में आए लोगों की भी खोजबीन की जा रही है. विधायक सत्यवीर त्यागी को सुभारती अस्‍पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, सत्‍यवीर त्‍यागी किठौर में रहते हैं, जबकि उनका पर‍िवार नोएडा में रहता है.

विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि उनके ऑफिस में कंप्यूटर चलाने वाले युवक को कोरोना हुआ था. साथ ही रसोई में काम करने वाला व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें पहली रिपोर्ट निगेटिव तो दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि विधायक से मिलने वालों की सूची बनाई जा है. उनकी भी जांच की जाएगी. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई नेता कोरोना की जद में आया हो. इससे पहले भी प्रदेश के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में मंदिर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, भड़के हिंदू संगठन उतरे सड़क पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details