उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलेट से निकली लोगों को परेशान करने वाली आवाज तो खैर नहीं, देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना - up news in hindi

मेरठ पुलिस अब ऐसे बुलेट मालिकों पर शिकंजा कस रही है, जिनकी बुलेट से लोगों को परेशान करने वाली आवाज निकलती हैं. इसके लिए बकायदा मेरठ आईजी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

meerut-ig-praveen-kumar-orders-action-over-disturbing-bullet-sound
meerut-ig-praveen-kumar-orders-action-over-disturbing-bullet-sound

By

Published : Aug 23, 2021, 7:51 PM IST

मेरठ: आईजी के आदेश के बाद इन दिनों बुलेट की सवारी करने वालों के खिलाफ मेरठ रेंज के जिलों में पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में खासकर ऐसे बुलेट राजा तलाशे जा रहे हैं, जिनकी बुलेट से गोली या पटाखे जैसी आवाज निकालती है. ऐसे बुलेट राजाओं पर पुलिस एक्शन ले रही है और जुर्माना लगाया जा रहा है.

पिछले साल चर्चा में आए सुदीक्षा भाटी मामले के दौरान मेरठ रेंज के बुलन्दशहर जिले में देखा गया था कि वहां सुदीक्षा की मौत की वजह एक बुलेट से टकराना माना जा रहा था. इसके बाद बुलन्दशहर जिले में उस वक्त पुलिस ने सैकड़ों बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर उनके मालिकों से पूछताछ की गयी थी. इस साल आईजी प्रवीण कुमार ने रेंज के अफसरों को आदेश दिए है कि बुलेट मोटरसाइकिलों की जांच की जाए, अगर कोई एक्स्ट्रा ध्वनि यंत्र उसमें लगा है तो ऐसे वाहनों को सीज किया जाए और दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाए.

मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार ने रेंज से जुड़े 5 जिलों में अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में ऐसे बुलेट राजाओं की धरपकड़ की जा रही है, जिनकी बुलेट से रास्तों में पटाखों की आवाज निकलती है. मेरठ रेंज के जिलों में करीब 480 से अधिक बुलेट सीज की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि आईजी के निर्देश पर रेंज के जिलों में बुलेट मोटरसाइकिलों की रेंडम चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी

आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग बुलेट के साइलेंसर को बदलवा लेते हैं. ये लोग ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं, जिनसे तेज आवाज होती है. इस आवाज से कई बार राहगीर सहम जाते हैं, बल्कि दुर्घटना के शिकार होने का खतरा भी बढ़ जाता है. बुलन्दशहर , हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत जिलों में आईजी के निर्देश पर लगातार ऐसे बुलेट राजा पकड़े जा रहे हैं. आईजी ने कहा कि सभी सम्बन्धित जिलों के एसएसपी/एसपी को निर्देश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details