मेरठ.जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है. रोहटा निवासी आरोपी ने पहले युवती की अश्लील फोटो खींचे फिर उसको ब्लैकमेल करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के घर पर फायरिंग भी की.
मेरठ में युवती की अश्लील फोटो वायरल फिर घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग - मेरठ की खबर
मेरठ में युवती से ब्लैकमेलिंग करने के लिए रोहटा गांव के आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल कर युवती के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सरूरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की रोहटा गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दी. आरोपी एक अन्य साथी के साथ युवती और उसके परिवार में दहशत कायम करने की कोशिश भी की. युवती के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि इस संबंध में परिवार वालों की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर रोहटा निवासी युवक और उसके साथी के खिलाफ हथियारों का प्रदर्शन कर फायरिंग करने और अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी सरधना विधानसभा से पूर्व विधायक और भाजपा नेता संगीत सोम को हुई तो वह भी युवती के घर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए भी कहा.
ये भी पढ़ें-दसवीं के छात्र ने मां के सामने खुद को मार ली गोली, ये थी वजह