मेरठः जिले के शास्त्रीनगर में रविवार देर रात हुई महिला और उनकी 12 वर्षीय नातिन की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में ही मेरठ डबल मर्डर (meerut double murder) केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में दामाद ने ही लूट के बाद वृद्ध सास और अपनी सौतली बैटी की हत्या कराई. इस मामले में आरोपी पड़ोस के 3 युवकों और दामाद को अरेस्ट करते हुए 40 लाख रुपये बरामद किया है.
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की जांच में पुलिस कि पांच टीम लगी हुई थी. एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी सिटी विनीत भटनागर इस पर खुद काम कर रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर वृद्धा कौशल चौधरी के दामाद ईशू से पूछताछ की तो वो बयान बदलने लगा. उसे लालच था कि सुसराल की प्रापर्टी सास कौशल चौधरी के नाम पर है. जिसमें सौतेली बेटी के नाम पर भी संपत्ति है. यदि दोनों की हत्या करा दी जाए तो वो इस प्रॉपर्टी का मालिक बन जाएगा.