मेरठ: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक नन्हें फैन का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम के इस नन्हें फैन को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ये फैन बिलकुल मुख्यमंत्री की शैली में बात करता है. मुख्यमंत्री की तरह भाषण देने की एक्टिंग करता है. यही नहीं वेशभूषा भी सीएम योगी की ही तरह रखता है. ये बच्चा अभी चौथी क्लास का छात्र है. ये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रचार करना चाहता है.
सीएम योगी का जबरा फैन है अग्रित, यूपी विधानसभा चुनाव में करना चाहता है प्रचार - up latest news
मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ के 9 साल के फैन की खूब चर्चा हो रही है. अग्रित प्रताप चौहान मुख्यमंत्री की तरह भाषण देने की एक्टिंग करता है. उसकी वेशभूषा भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह रहती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न जाने कितने लोग अपना रोल मॉडल मानते होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे फैन से मिलवाएंगे जो मात्र नौ वर्ष का है. सीएम योगी के लिए इस बच्चे ने अपने बाल तक दान कर दिए. इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है. इस वीडियो में ये नन्हा फैन मुख्यमंत्री की तरह भाव भंगिमा के साथ भाषण देता नजर आ रहा है. हमने नन्हें अग्रित से बात की तो वो सीएम योगी की तरह ही बात करते नजर आया. अग्रित प्रताप चौहान ने गेरुआ वस्त्र धारण कर रखा था. कानों में कुंडल, हाथ में कलावा और घड़ी पहनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- दहेज देना स्वीकार करने के बाद भी पीड़ित के खिलाफ नहीं चलाया जा सकता केस : हाईकोर्ट
अग्रित प्रताप चौहान का कहना है कि सीएम जो भी निर्णय लेते हैं, वो बिलकुल सही होते हैं. इसलिए वो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. बच्चे की मां यतिका पुंडीर का कहना है कि उनका लाडला मुख्यमंत्री का फैन है. मां यतिका पुंडीर शिक्षिका हैं और उन्हें उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं. वो बताती हैं कि इस सम्मान समारोह में अग्रित भी उनके साथ गया था और तभी से वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैन बन गया. अग्रित का कहना है कि अब वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस नन्हें बच्चे की ख्वाहिश पूरी होती है या नहीं.